*100 छात्र-छात्राओं को गणवेश दी*
*बच्चों के खिले चहरे*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
शाहपुरा- आजादी दिवस समारोह के एक दिवस पूर्व श्रीमद् दयानन्द महिला शिक्षण केन्द्र में संचालित श्री दयानन्द उच्च प्राथमिक विद्यालय के एक सौ छात्र-छात्राओं को बैली परिवार सेवा समिति की ओर से गणवेश वितरित की गई। गणवेश पाकर बच्चों के चहरे खिल उठे।
इस मौके पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के पदाधिकारी कन्हैया लालआर्य, हिरा लाल आर्य, गोपाल राजगुरू प्रधानाध्यापिका मिथलेश राठौड़, विद्यालय परिवार के सदस्य तथा सुनिल, मंजू, विनिता बैली उपस्थित थे।