विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित *अभी आजादी अधूरी है हमको यह स्वीकार नहीं… डॉ ओस्तवाल*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 10 अगस्त भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व मे आज देश के विभाजन की दुखदाई याद में भाजपा जिला संगठन द्वारा विभाजन विभीषिका दिवस पर भाजपा जिला कार्यालय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई प्रसिद्ध लेखक एवं चिंतक एवं संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ राजेंद्र प्रसाद ओस्तवाल ने कहा कि अभी आजादी अधूरी है हमको यह स्वीकार नहीं उन्होंने जिक्र करते हुए आजादी कि कई अस्मरणीय घटनाओं का जिक्र किया कार्यक्रम में भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेडीया, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भगवान सिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, पूर्व आसींद विधायक रामलाल गुर्जर, विभाजन विभीषिका शरणार्थी शंकर लाल मैठानी ,कार्यक्रम संयोजक कैलाश जीनगर ,सूरज पेंटर मंचासीन थे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती एवं महापुरुषों के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मेवाड़ा ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि भारत का विभाजन तथाकथित कांग्रेस नेताओं एवं नेहरू, जिन्ना की सोची समझी चाल थी जिससे 1947 में विभाजन विभीषिका झेलनी पड़ी जिसमें लगभग 10लाख से अधिक लोगों की जान गई *संगोष्ठी में विभाजन विभीषिका की एलईडी पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म एवं चित्र प्रदर्शनी लगाई गई* भारत में विभाजन विभीषिका का नरसंहार विश्व का सबसे बड़ा हत्याकांड जिसमें 10 लाख से ज्यादा लोगों के प्राण गए एवं हिंदुस्तान के टुकड़े हो गए हैं इस पर आधारित देश के विभाजन के समय हुए भीषण नरसंहार दुखद परिणाम को प्रदर्शित करने वाली फिल्म एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म एवं चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन रखा है इसके साथ ही एक आकर्षक रंगोली भी सजाई गई जिसे अतिथियों ने निरीक्षण किया *आलेख पत्र का विमोचन किया एवं काली पट्टी बांध मोन जुलूस निकाला*। विभाजन विभिषीका समारोह में एक आलेख पत्र जिसमें भारत विभाजन की त्रासदी पर विस्तृत जानकारी है जिसका विधिवत अतिथियों ने विमोचन भी किया इसी के साथ-साथ साय 6 बजे सूचना केंद्र चौराहे से बालाजी मार्केट, गोल प्याऊ चौराहा होते हुए रेलवे स्टेशन अंबेडकर चौराहे पर मौन जुलूस का समापन मोन जुलूस में भाजपाई हाथ पर काली पट्टी बांधकर तिरंगा झंडा लेकर चल रहे थे समापन पर सभी नागरिकों, व्यापारियों व आने जाने वालों को विमोचित हुए आलेख पत्र वितरण किए गए जिसमें विभाजन विभीषीका त्रासदी को दर्शाया गया है कार्यक्रम का संचालन शिखा नवल जागेटीया ने किया एवं कार्यक्रम के सहसंयोजक डॉ उमाशंकर पारीक, भवानी शंकर दुधानी, धर्मवीर सिंह कानावत उपस्थित थे