*फुलिया कलां के नारायण लोधा हुए राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वित*
*सीने में दर्द की समस्या का मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हुआ निःशुल्क ऑपरेशन*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा। किसी भी व्यक्ति के लिए उसकी बहुमूल्य सम्पति यदि कुछ है, तो वह उसका स्वास्थ्य है् इसी विचार को ध्यान में रखते हुए राज्य के नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य कल्याण को सुनिश्चित करने हेतु राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को आरंभ किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रतिवर्ष प्रत्येक परिवार को 25 लाख रुपए तक का निशुल्क उपचार एवं 10 लाख रुपए दुर्घटना बीमा मिल रहा है। यह योजना राजस्थान सरकार की एक लोकप्रिय स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसके माध्यम से राज्य वासियों का स्वास्थ्य कल्याण निशुल्क इलाज के माध्यम से सुनिश्चित हो रहा है।
शाहपुरा जिले के फुलिया कलां निवासी 60 वर्षीय नारायण लोधा सीने में दर्द की समस्या के कारण लंबे समय से पीड़ित थे। जब उन्हें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में ज्ञात हुआ तो उन्होंने इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवाया। दर्द के अनुरूप चिकित्सक से संपर्क करने पर हार्ट का निशुल्क ऑपरेशन किया गया जिससे वह आज पूर्ण स्वस्थ महसूस कर रहे तथा उनको संपूर्ण इलाज और दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराई गई एवं राज्य सरकार द्वारा कुल ₹60000 का भुगतान किया गया।
नारायण लोधा ने अपने निशुल्क इलाज के बाद दर्द से पूर्णतः आराम पाकर माननीय मुख्यमंत्री तथा राज्य सरकार के प्रति चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए अपना धन्यवाद अर्पित किया एवं उन्ही की तरह कई और राज्य वासियों के लाभान्वित होने की आशा जताई।
—000—