लघु उद्योग भारती की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक दिल्ली में संपन्न
भीलवाडा पदाधिकारियों ने लिया भाग,
भीलवाड़ा में आयोजित होने वाले इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर में आने के लिए दिया निमंत्रण
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) लघु उद्योग भारती की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक दिल्ली में संपन्न हुई। बैठक को केंद्रीय रेल संचार एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल, लघु उद्योग भारती के संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र ने सम्बोधित किया। बैठक के दौरान जोधपुर के घनश्याम ओझा को लघु उद्योग भारती का राष्ट्रीय अध्यक्ष, दिल्ली के ओमप्रकाश गुप्ता को राष्ट्रीय महामंत्री, कोटा के ताराचंद गोयल को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुना गया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भीलवाड़ा से प्रांतीय संयुक्त सचिव अजय मूंदड़ा, प्रांत महिला कार्यकारिणी सदस्य विमला मुनोत, भीलवाड़ा इकाई अध्यक्ष महेश हुरकट, ग्रोथ सेंटर अध्यक्ष राम प्रकाश काबरा, महिला इकाई अध्यक्ष पल्लवी लढ़ा, शंभू प्रसाद काबरा सहित पूरे देश से लगभग 1500 से अधिक प्रतिनिधि एकत्रित हुए।
भीलवाड़ा में आयोजित होने वाले
इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर की दी जानकारी
भीलवाड़ा इकाई अध्यक्ष महेश हुरकट ने बताया की आगामी 15, 16, 17 सितंबर को भीलवाड़ा में आयोजित होने वाले इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर के लिए पधारे हुए सभी सदस्यों को जानकारी दी गई तथा मेले में आने के लिए निमंत्रित किया। लघु उद्योग भारती द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के मेले में यह आठवां संस्करण का मेला है जो मैनचेस्टर आफ इंडिया यानी भीलवाड़ा में लगाया जा रहा है। जिसमें विशेष रूप से टेक्सटाइल व माईनिंग से संबंधित एग्जीब्यूटर्स को हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह मेला भीलवाड़ा में एमएसएमई उद्योगों के विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। मेले में अहमदाबाद, सूरत, मुंबई, बंगलौर आदि शहरों से बड़ी संख्या में स्टॉल बुक हुए है।