गंगापुर में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे व मुख्यमंत्री की सभा को लेकर हुई कार्यकर्ताओं की बैठक
गंगापुर (दिनेश लक्षकार ) कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एक दिवसीय दौरे पर 6 सितंबर को भीलवाड़ा जिले में रहेंगे । जिला कांग्रेस द्वारा नियुक्त प्रभारी मधु जाजू व धर्मेंद्र पारीक की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय में सोमवार को एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे पीले चावल प्रदान कर सभा में पधारने का आमंत्रण दिया गया। इस अवसर पर विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी,पीसीसी सदस्य चेतन प्रकाश डीडवानिया, रणदीप त्रिवेदी, ब्लॉक अध्यक्ष सोहन लाल जाट,नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली,उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र माली, कांग्रेस नगर अध्यक्ष धीरज चंदेल ,रायपुर ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप त्रिवेदी,प्रधान शिवराज सिंह बाड़ी,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शंकर लाल जाट के साथ नगर पालिका के पार्षदगण,मंडल अध्यक्ष व कांग्रेस कार्यकर्तागण उपस्थित थे।