आमली बजरंग गौशाला मे संतो के सानिध्य में चारागृह का हुआ उदघाटन
गंगापुर। ( दिनेश लक्षकार)
आमली गांव में श्री बजरंग गौशाला में साध्वी बहुला गोपाल सरस्वती व परम गौभक्त बालकृष्ण महाराज द्वारा नव निर्मित कपिला चारागृह का उदघाटन किया गया । इस अवसर पर गौ पूजन , वास्तु पूजन यज्ञ भी किया गया । कार्यक्रम में कई गौभक्त पधारे जिसमे गंगापुर से राजेश राका , नंदकिशोर तेली, हीरालाल तेली , नारायण लाल शर्मा, धर्मराज शर्मा , लक्ष्मी लाल जाट , विशाल जीनगर, के साथ कई गौभक्त व ग्रामवासी उपस्थित थे। गौशाला व्यवस्थापक किशन लाल सुथार ने संतो व बाहर से पधारे गोभक्तो का स्वागत सत्कार किया।