विभिन्न मंडलों में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा विविध आयोजन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 29 अगस्त भाजपा महिला मोर्चा द्वारा भाजपा मंडलों में विभिन्न आयोजन के तहत रक्षा सूत्र बाधना ,पत्रक वितरण, स्टीकर चिपकाना, मिस्ड कॉल करा कर सदस्यता अभियान से जोड़ा गया भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा मंजू पालीवाल के नेतृत्व में गणेश मंडल अध्यक्ष अनुराधा कंवर के द्वारा सदस्यता अभियान जिला संयोजक नेहा नागर एवं रक्षाबंधन अभियान जिला संयोजक मधुबाला अग्रवाल के सानिध्य में मिस्ड कॉल और रक्षाबंधन का कार्यक्रम किया गया संपूर्ण जिले में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में ड्राइवर, पुलिसकर्मी और डॉक्टर को राखी बांधी गई और घर-घर जाकर बीजेपी के स्टीकर लगाए गए और कांग्रेस सरकार की भ्रष्ट नीतियों के बारे में बताया गया है और सभी को पत्रक बांटे। इस कार्यक्रम में गणेश मंडल उपाध्यक्ष चंचल कवर,आशा नुवाल,सुलक्षणा शर्मा,अनुरेखा पाराशर भवंर कंवर, नीतू कंवर, दीपिका,लीला गुर्जर,शीला कंवर,पदमा दाधीच,शीलू स्वीटी शर्मा,शोभा कंवर ,ज्ञान कंवर ,ललिता, प्रियंका,गौरी आदि महिलाएं उपस्थित रही