आलोक विद्या मंदिर में विद्यार्थियों ने मनाया रक्षाबंधन पर्व गंगापुर.
( दिनेश लक्षकार)
कस्बे में स्थित आलोक विद्या मंदिर में विद्यार्थियों ने एक दूसरे को रक्षा सूत्र राखियां बांधकर रक्षाबंधन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। संस्था के निदेशक दिनेश लक्षकार ने विद्यार्थीयो को रक्षाबंधन का पौराणिक महत्व बताते हुए वर्तमान परिपेक्ष में रक्षाबंधन का त्योहार हम कैसे मनाये उसके बारे में बताया । छोटे-छोटे विद्यार्थियो ने एक दूसरे की कलाइयों पर रक्षा सूत्र राखियां बांधकर, मिठाई व नारियल का प्रसाद एक दूसरे को खिलाया । संस्था प्रधान रेखा लक्षकार, रमेश शर्मा, नेहा लक्षकार, निर्मला शर्मा,चेतना प्रजापत, विदुषी लक्षकार, सोनू टेलर,गंगा शर्मा, योगिता मीणा,कुसुमलता शर्मा सहित अभिभावकगण उपस्थित रहे।