बसंत विहार गांधीनगर माहेश्वरी महिला मंडल ने मनाया तीज का सिंजारा
महिलाओं ने एक से बढ़कर पारंपरिक गीत गाये, अंताक्षरी खेली, जिसमें लहरिया टीम प्रथम, व तीज द्वितीय रही
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल)
अखंड सौभाग्य व सुहाग की प्रतीक कजली तीज की को लेकर बसंत विहार गांधीनगर माहेश्वरी क्षेत्रिय सभा के तत्वाधान में महिला मंडल की ओर से सिंजारे का कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष शोभा राठी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। संगठन मंत्री ज्योति माहेश्वरी ने बताया कि ने इस अवसर पर क्षेत्रीय सभा की महिलाओं ने मेहंदी लगाकर सजधज कर उत्साह पूर्वक भाग लिया। महिलाओं ने एक से बढ़कर पारंपरिक गीत गाये व अंताक्षरी खेली, जिसमें लहरिया टीम प्रथम, व तीज द्वितीय रही। बड़ों ने तीज का महत्व बताया। क्षेत्रिय सभा अध्यक्ष महेश जाजू ने बताया कि कार्यक्रम में राधेश्याम चेचाणी, कैलाश कोठारी, जगदीश कोगटा, राधेश्याम सोमानी, अनिल बागड़, सुरेश कचोलिया, अशोक बाहेती, देवेंद्र सोमानी, ओम प्रकाश गटयाणी, रामकिशन सोनी, सुशील मारोठिया, केदार गगरानी, संजय जागेटिया, अभिजीत सारडा, दिनेश पेडीवाल, महावीर समदानी, प्रमोद डाड, हरीश पोरवाल, राघव कोठारी अतिथी के रूप मौजुद रहे। आयोजन को सफल बनाने में सत्येंद्र बिरला, राजेंद्र प्रसाद बिरला, पवन मंत्री, दिनेश सोमानी, मनीष अजमेरा, सौरभ माहेष्वरी, पवन राठी, विपीन असावा, अरविंद राठी सहित सभी सदस्यों का सहयोग रहा। अंत मे सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में लीला राठी, स्नेहलता आगाल, सुधा असावा, मोनिका मुन्द्रड़ा, शकुंतला नामधर, शशि धुपर, कांता सोमानी सहित बसंत विहार गंाधी नगर माहेश्वरी महिला मंडल की सभी सदस्याएं उपस्थित रही।