आगामी गणेश चतुर्थी को लेकर उत्सव समिति द्वारा रखी बैठक।
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
गणेश चतुर्थी पर क्षेत्र में होने वाले गणेश महोत्सव की तैयारी को लेकर गणेश उत्सव समिति द्वारा चमना बावड़ी पर बैठक रखी गई। बैठक के अंतर्गत गणेश महोत्सव पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई। आयोजन को भव्य बनाने के लिए सभी सदस्यों ने अपने अपने सुझाव दिए। समिति के कोषाध्यक्ष निखिल जीनगर ने बताया कि इस बार शाहपुरा शहर में सिर्फ एक जगह पर ही गरबा का कार्यक्रम होगा और इस कार्यक्रम को भव्य रूप दिया जाएगा लगभग 10 वर्षों से श्री गणेश उत्सव समिति चमना बावड़ी पर हर वर्ष गणेश महोत्सव का कार्यक्रम करती आ रही है इस मीटिंग में श्री गणेश समिति के अध्यक्ष विश्व बंधु पाठक, उपाध्यक्ष दिनेश चंदेल, उपाध्यक्ष अर्पित कसेरा, सचिव जगदीश जोशी, थानमल निर्वाण, कमलेश धाकड़, भेरू छिपा, संजय थानवानी, अनिल सोनी,किशन खटीक, चीनू बैरागी, पिंटू जीनगर, कमल रायका, निक्कू सोनगरा, हर्ष चंदेल, ऋषभ सोनी, कृष्ण कुमार सोनी, हरीश जीनगर, राघव पाठक आदि सदस्यगण थे