*जब तक गौमाता जीवित रहेगी तब तक सनातन धर्म रहेगा:~ हुकुम चंद सांवला*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा: गौमाता विश्व की माता है, जन्म देने वाली मां बचपन में दूध पिलाती है, धरती मां जीवन पर पोषण करती हे, गौमाता जन्म देने वाली मां, धरती मां और सभी मनुष्य का पालन पोषण खुद करती है, जब तक इस धरती पर गौमाता रहेगी तब तक सनातन धर्म रहेगा यह उद्बोधन विश्व हिंदू परिषद् के केंद्रीय उपाध्यक्ष ओजस्वी वक्ता, राष्ट्र चिंतक हुकुम चंद सांवला ने विश्व हिंदु परिषद् के गौमय उत्पाद के अखिल भारतीय प्रशिक्षण वर्ग के समापन समारोह में व्यक्त किए,
विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग के अखिल भारतीय गौमय उत्पाद प्रशिक्षण वर्ग के समापन समारोह पर संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म की ध्वजा फहराने वाले, सनातन का प्रचार प्रसार करने वाले पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने भी गौ सेवकों से कहा धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, का उद्घोष हम बहुत लगा चुके है, हम सबको इसकी अब रक्षा के लिए आगे भी आना होगा, गौसेवा के साथ राष्ट्र सेवा और धर्म की सेवा भी बहुत जरुरी है,
गौभक्त उद्योगपति अशोक कोठारी ने भी देशभर से आए सभी गौ सेवकों को कहा यहां से जो सीखा वह अपने अपने प्रान्त में भी आप सबको सिखाए, यही सबसे बडी आपकी गौ सेवा होगी, आपके माध्यम से गौ सेवक संपन्न भी होंगे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक चांद मल सोमानी ने देशभर से आए सभी गोभक्तो का मेवाड़ भूमि पर स्वागत किया,
विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग के अखिल भारतीय सह प्रशिक्षण प्रमुख राजेंद्र पुरोहित ने वृत रखते हुए कहा की 14 प्रांतो के गौ सेवक शिक्षार्थियों ने तीन दिन तक गौमय उत्पाद में दीपक, फेसपेक, गोनाइल(फिनाईल), शैम्पू, मूर्ति, साबुन, हवन समिधा, रेडीसन मुक्ति के लिए मोबाईल चीप, पूजा का आसन, जैविक खेती की खाद सहित दो दर्जन से ज्यादा उत्पाद का प्रशिक्षण दिया, 12 मातृशक्ति ने भी इस वर्ग में यह शिक्षण प्राप्त किया, मातृशक्ति माताओं को भी समृद्ध करने के लिए प्रशिक्षण देगी,
कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व प्रान्त मंत्री सुरेश गोयल, ओमप्रकाश बूलिया, बनवारी लाल मुरारका, विभाग मंत्री गणेश प्रजापत, महानगर उपाध्यक्ष भारत गेंगट, उमेश पाराशर, बहादुर सिंह, सत्यनारायण श्रोत्रिय, हिंदू जागरण मंच के संयोजक सुभाष बाहेती, माली समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भंवर लाल माली, भूपेंद्र सिंह पगारिया, रेड क्रॉस सोसायटी के प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश मूंदड़ा, निरंजना सोनी, माधव गौशाला के पुरुषोत्तम दादा, पारीक समाज के भेरूलाल पारीक, श्याम लाल पारीक सहित सभी पदाधिकारीगण भी कार्यक्रम में उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन विहिप के बद्रीलाल सोमानी ने किया, कार्यक्रम में गीत गोभक्त कथाकार गोविंद कृष्ण त्रिपाठी मधुर स्वर से प्रस्तुत किया,