*दरबार हाई स्कूल शाहपुरा में मनाया गया धूमधाम से शिक्षक दिवस*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
जिला मुख्यालय के सबसे बड़े राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रार्थना सत्र में किया गया इसमें पूर्व उपराष्ट्रपति डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला ।अध्यापक नरेश कुमार पारीक ने इस दिन की महत्ता को बताते हुए कहा कि शिक्षकों का ,व्यक्तित्व निर्माण में बहुत ही महत्व है। मुख्य वक्ता के रूप में सूर्य प्रकाश शर्मा ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा एवं शिक्षक की भूमिका पर प्रकाश देते हुए छात्रों को स्वयं प्रेरित होकर गंभीरता से अध्ययन करने का आव्हान किया l कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक अब्दुल मजीद बागवान ने किया। मनीष सुखवाल ने संस्था में कार्यरत सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया । संस्थाप्रधान कमलेश कुमार मीणा ने सभी अध्यापकों का माल्यार्पण द्वारा अभिनंदन किया ।छात्र-छात्राओं ने इस दिवस पर शिक्षकों को शुभकामनाएं देकर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया ।