*भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा की तैयारियां शुरू, बैठक आयोजित*
*विधायक अवस्थी, सभापति पाठक व पूर्व जिलाध्यक्ष डाड का यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 9 सितंबर । राजस्थान में बेरोजगारी, वादाखिलाफी, तुष्टिकरण, अपराध, भ्रष्टाचार के मुद्दों सहित किसान, महिला, युवा, दलित एवं जनविरोधी सरकार के खिलाफ और महिलाओं व बेटियों के उज्ज्वल भविष्य व सशक्तिकरण, गरीब कल्याण, रोजगार, कानून व्यवस्था, किसान हित सहित प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी के नेतृत्व में जारी परिवर्तन संकल्प यात्रा 12 सितंबर को भीलवाड़ा जिले में प्रवेश कर दूसरे दिन 13 सितंबर सायं भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करेगी । यहां यात्रा के भव्य स्वागत के साथ विशाल आमसभा का भी आयोजन किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडा के निर्देशानुसार भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में यात्रा की तैयारियों को लेकर पूर्व बैठक विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, सभापति राकेश पाठक, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा यात्रा संयोजक लक्ष्मीनारायण डाड, भीलवाड़ा विधानसभा संयोजक अनिल जैन के सान्निध्य में भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित की गई।
बैठक में विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान करते हुए आम सभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे इसके लिए बूथ स्तर तक संपर्क की बात कही । सभापति राकेश पाठक ने कहा कि यात्रा के माध्यम से परिवर्तन का यज्ञ प्रारंभ हो रहा है जिसमे भाजपा का हर एक कार्यकर्ता आहुति देवे । पूर्व जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा यात्रा संयोजक लक्ष्मीनारायण डाड ने कहा कि हम सभी को यात्रा के मकसद को ध्यान में रखते हुए लोगों में जनजागृति लानी है । साथ है प्रदेश की जनविरोधी सरकार का चेहरा सभी के सामने लाते हुए केंद्र की भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी लोगों तक पहुंचाना है ।
भीलवाड़ा विधानसभा संयोजक अनिल जैन ने यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, मंडलों सहित बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को जुट जाने की अपील की । साथ ही उन्होंने विशाल आमसभा में महिलाओं एवं युवाओं की भी अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। यात्रा सह संयोजक रमेश खोईवाल, प्रताप मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह जादौन, गणेश मंडल अध्यक्ष घनश्याम सिंगीवाल , सुभाष मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल ने भी विचार व्यक्त किए । बैठक में यात्रा का जगह जगह स्वागत प्वाइंट के माध्यम से भव्य स्वागत किए जाने पर भी चर्चा हुई। साथ ही यात्रा की तैयारियों को लेकर जिम्मेदारियां भी तय की गई । बैठक का सफल संचालन छैल बिहारी जोशी ने किया ।
इस अवसर पर पन्नालाल चौधरी, रमेश राठी, किशोर सोनी, कन्हैयालाल स्वर्णकार, मुकेश चेचाणी, ललित अग्रवाल, राहुल सोनी, योगेंद्र सिंह कटार, शिव झंवर, हरीश सालवी, नंदकिशोर राजपुरोहित, जगदीश सेन, हरीश सालवी, अजय नौलखा, ललित व्यास, लवकुमार जोशी, मधु शर्मा, इंदु बंसल सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*यात्रा की तैयारियों के लिए संयोजक, सहसंयोजक व प्रभारी नियुक्त* – भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाडा ने भीलवाड़ा विधानसभा में परिवर्तन संकल्प यात्रा के संयोजक के रूप में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड एवं सह संयोजक एस सी मोर्चा के प्रदेश मंत्री रमेश खोईवाल को नियुक्त किया है। साथ ही यात्रा से जुड़े विभिन्न कार्यों को संपादित करने के लिए स्वागत प्रमुख लव कुमार जोशी, कार्यक्रम प्रमुख राधेश्याम सोमानी, सभा प्रमुख नंदकिशोर राजपुरोहित, वाहन प्रमुख शंकर जाट, प्रचार प्रसार प्रमुख हरीश मानवानी, मीडिया प्रमुख अंकुर बोरदिया, रूट प्रमुख पन्नालाल चौधरी, आवास प्रमुख रमेश राठी, भोजन प्रमुख ललित अग्रवाल, सोशल मीडिया प्रमुख अजय नौलखा, प्रशासनिक प्रमुख कन्हैयालाल स्वर्णकार, कार्यालय एवं मॉनिटरिंग प्रमुख जगदीश सेन, अतिथि प्रमुख मुकेश चेचाणी, डोक्युमेंटेशन प्रमुख गौरीशंकर माली, युवा संयोजक जगदीश गुर्जर, महिला संयोजक मंजू चेचाणी एवं मोर्चा यात्रा प्रभारी हरीश सालवी को नियुक्त किया है।