महुआ में गोवत्स द्वादशी के रूप में मनाई बछ बारस पर्व।
महावीर वैष्णव
महुआ कस्बे में सोमवार को बछ बारह का पर्व महिलाओ ने धूमधाम से मनाया।बछ बारह के दिन पुत्रवती महिलाओ ने अपने पुत्र के स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए गौ माता से प्राथना की ओर एक बछड़े वाली गौ माता की विधि विधान से पूजन की।इस दिन चाकू से काटी गई सब्जी सहित अन्य वस्तुएं, गेंहू,जो, और गाय के दूध से बनी चीजो का सेवन नही किया। महिलाओ ने एक दिन पहले ही रात्रि को बछ बारह को लेकर मूंग,मोठ,चेन, और बाजरा भिगो कर रख दिया। व्रत करने वाली महिलाओं ने बछ बारस के दिन नए वस्त्र पहन कर गौ माता और बछड़े को नया कपड़ा ओढ़ाकर हल्दी, चंदन से तिलक लगाकर पूजन कर परिक्रमा भी लगाई।पूजा अर्चना करने के बाद रात को भिगोया हुआ मूंग, मोठ,चेन,बेसन के लड्डू गौ माता और बछड़े को खिलाया महिलाओ ने व्रत रखा और सामूहिक रूप से कथा सुनी और सुनाई ।