आदर्श विद्या मंदिर विधालय का परीक्षा परिणाम घोषणा व पारितोषिक वितरण कार्यक्रम आयोजित।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को परीक्षा परिणाम घोषणा व पारितोषिक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि गुर्जर गौड ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुधीर शर्मा व विशिष्ट अतिथि राम नाम धन संग्रह संयोजक गुलाबपुरा राजा राम कुंभकार एवं विद्यालय समिति अध्यक्ष किशोर राजपाल की अध्यक्षता में कराया गया।
संस्था प्रधान शिमला शर्मा ने बताया कि प्रत्येक कक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त व खेलकूद ,सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि सुधीर शर्मा ने इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आदर्श विद्या मंदिर न सिर्फ शिक्षा अपितु संस्कारों के साथ देश प्रेम की भावना जागृत करने वाली संस्था है । मुख्य अतिथि सुधीर शर्मा द्वारा प्रति वर्ष ग्यारह हजार रुपये देने की घोषणा की अनुपालना में राशि भेंट की । अध्यक्ष किशोर राजपाल ने अतिथियों का स्वागत और आभार ज्ञापित किया । आचार्य दिनेश कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्रबंधन समिति सदस्य नरेंद्र कैलानी ने विद्यालय को आलमारी भेंट की ।
आदर्श विद्या मंदिर विधालय का परीक्षा परिणाम घोषणा व पारितोषिक वितरण कार्यक्रम आयोजित।

Leave a comment
Leave a comment