चारभुजा बड़े मंदिर में 293 वा पाटोत्सव मनाया
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 30 अप्रैल
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट में चारभुजा नाथ की मूर्ति स्थापना के 293 वर्ष पूर्ण होने पर आज आखातीज ,वैशाख शुक्ल तृतीया के अवसर पर चारभुजा नाथ के विभिन्न आयोजनों के साथ स्वर्ण रजत की आकर्षक पोशाक पहनाई गई
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 293 वर्ष पूर्व अक्षय तृतीया के दिन लगभग तीन शताब्दी पहले भीलवाड़ा के बड़े मंदिर में चारभुजा नाथ कि 10 विष्णु अवतारों के साथ नीलम पत्थर की मूर्ति स्थापना हुई थी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आज बड़े मंदिर में चारभुजा नाथ का पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें महिलाओं द्वारा भजन गाए गए एवं चारभुजा नाथ को स्वर्ण रजत का 9 किलो की पोशाक पहनाकर महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर ट्रस्ट संरक्षक उदयलाल समदानी, रामेश्वर तोषनीवाल,अध्यक्ष चंद्र सिंह तोषनीवाल, मंत्री प्रहलाद भदादा ,रमेश बाहेती, सत्यनारायण तोतला आदि ट्रस्टी उपस्थित थे