विधायक बैरवा रहे बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र में दौरे पर
बनेड़ा (( KK Bhandari )
मंगलवार को विधायक डॉ लालाराम बैरवा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र के दिनभर दौरे पर रहे और विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया ।
निम्बाहेड़ा कलाँ (बनेडा) में बाबा रामदेव जी महाराज के बीज (द्वितीया) उद्दापन कार्यक्रम में समाज बंधुओं के बीच उपस्थित हुए । इस दौरान विधायक बैरवा ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को छोड़कर, लड़का व लड़की दोनों को समान रूप से पढ़ाने व जीवन में शिक्षित व समृद्ध बनाने पर जोर देने को कहा । इस दौरान जन सैलाब उमड़ पड़ा । वही सभी समाज बंधुओ व निम्बाहेड़ा कलाँ के देवतुल्यजनों के द्वारा आत्मीयता भरे स्नेह, मान व सम्मान के लिये विधायक बैरवा ने आभार और धन्यवाद व्यक्त किया । ग्राम झांतल (बलदरखा) में भी ग्रामीणजनों ने स्वागत व अभिनंदन किया। सभी ग्रामवासियों द्वारा मिले इस आत्मीय सम्मान के लिये विधायक बैरवा ने हार्दिक आभार और धन्यवाद व्यक्त किया ।
विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुंडिया कलाँ व हरिपुरा तथा झाँतल आदि जगह शोक सभाओं में उपस्थित होकर पुण्यात्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक संतप्त परिवारजनों को ढांढस बंधाया ।