गौ माता की सेवा 36 करोड़ देवी देवताओं की सेवा के समान -प्रेम लता
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 12 सितंबर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की न्यू भीलवाड़ा शाख़ा की राधे कृष्णा ग्रुप द्वारा गौ द्वादशा के दिन 100 गायों को गुड खिला कर गाय की पूजा की ।आवारा पशु जो रोड़ पर घूमते रहते है सूचना केंद्र पर जाकर उनको रेडियम बेल्ट पहनाई ताकि रात के अंधेरे में उनकी दुर्घटना नहीं हो ।पशु चिकित्सालय जाकर बीमार गायो की देखरेख की गई ।
शाखा मीडिया प्रभारीं वन्दना सोनी ने बताया कि शाख़ा सचिव प्रेमलता जागेटिया ,विद्या भंडारी, लीला काबरा,नीलम, यशोदा ,भारती, किरण टीना लड्ढ़ा आदि थे।