श्री प्राकृतिक चिकित्सालय में चार दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री शुभम सेवा संस्थान
व सहयोगी संस्था इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में फॉरएवर यंग ग्रुप द्वारा चार दिवसीय निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय परिसर में शुभारंभ हुआ। संस्थान के मंत्री अनिल चौधरी ने बताया कि इस शिविर में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला अध्यक्ष एवं कंचन ग्रुप के अध्यक्ष लादूराम बांगड़ तथा रमेश मुंद्रडा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भीलवाड़ा के सचिव कंवरलाल पोरवाल भीलवाड़ा रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष एवं सुशील मारोठिया इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त सचिव ज्ञानचंद सिघवी उपाध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी गुलाबपुरा तथा तेजमल बुरड इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी गुलाबपुरा के अध्यक्ष तथा सहदेव कुशवाहा, कुशवाहा फार्म हाउस विजयनगर के संस्थापक तथा नरेश बहेडिया शुभम सेवा संस्थान के अध्यक्ष के सानिध्य में शिविर का शुभारंभ हुआ जिसमें 39 मरीज ने अपना पंजीकरण करा कर डाॅ, पार्थिव जोशी और अर्चना जोशी के सानिध्य में उपचार प्रारंभ करवाया। संस्थान के संरक्षक पुरुषोत्तम नवाल ने चिकित्सालय की गतिविधियों के बारे में बताया तथा लादूराम बांगड़ ने इस प्राकृतिक चिकित्सालय को हर प्रकार से सहयोग देने की घोषणा की। शिविर में डॉक्टर भूपेंद्र चौधरी तथा सुरेश चौधरी, महावीर शर्मा इंदर चंद टेलर, नंदलाल तोषनीवाल, टी सी जैन, एस,एन,जागेटीया, गोपाल जागेटिया , जी,एल यादव सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। उक्त शिविर 16 सितंबर तक चलेगा, इसमें सभी मरीजों को निशुल्क उपचार दिया जाएगा।