श्री गांधी विद्यालय के 13 खिलाड़ियों का वॉलीबॉल में राज्य स्तर पर हुआ चयन।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के 13 खिलाड़ियों का वॉलीबॉल 14 वर्ष, 17वर्ष व 19 वर्ष में राज्यस्तर पर चयन हुआ है। संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया खिलाड़ियों के निरंतर अभ्यास व कड़ी मेहनत करने से सफलता प्राप्त होती है इस वर्ष विद्यालय के विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम रहा जिसमें 19 वर्ष छात्रा वर्ग में टीम विजेता रही। जिसमे अंतिमा शर्मा, मोनिका जाट, रिंकू जाट व 17 वर्ष छात्र वर्ग में टीम विजेता रही जिसमे अंशुमान सिंह नरुका, हरीओम वर्मा, अजय वैष्णव
14 वर्ष छात्रा वर्ग में टीम विजेता जिसमें चाहत यादव, सरिता बड़ारिया, प्रतिभा माली 14 वर्ष छात्र वर्ग में टीम उपविजेता रही जिसमें से हर्ष दमामी, ललित यादव,यश टांक आदि खिलाड़ियों का चयन हुआ। सभी चयनित विद्यार्थी पूर्व प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे।
खेल प्रभारी भंवरलाल सामरिया ने बताया कि 17 व 19 वर्ष छात्रा वर्ग का पूर्व प्रशिक्षण शिविर गांधी विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। पूर्व प्रशिक्षण के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल शाहपुरा में आयोजित होगी। इस अवसर विद्यालय परिवार ने सभी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।