*कोचरिया में आयोजित हुआ एसएमसी एसडीएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण*
कोचरिया : 13 जनवरी/ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोचरिया में समुदाय गतिशीलता अंतर्गत एसएमसी और एसडीएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण आयोजित हुआ । प्रधानाचार्य विजयपाल वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि रतन लाल कुमावत, विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि रामदयाल बैरवा, उपसरपंच भगवती लाल कुमावत थे । पंचायत स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण में ब्लॉक केआरपी महेश मंडोवरा ने पंचायत क्षेत्र अधीन समस्त विद्यालयों के एसएमसी व एसडीएमसी को उनके अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी दी ।ब्लॉक केआरपी मंडोवरा ने सत्र पर्यंत प्राप्त विभिन्न मदों के आय व्यय,प्रस्ताव और अनुमोदन,एमडीएम, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, नामांकन, ठहराव, अतिक्रमण, विद्यालय प्रबंधन, पुस्तकालय, बालिका शिक्षा पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया । प्रशिक्षण के दूसरे केआरपी शिवराज झंवर ने सदस्यों की क्षमता का विकास करने,विद्यालय विकास में उनकी भूमिका, जनसहयोग,विद्यालय विकास योजना निर्माण,बाल संरक्षण,समग्र शिक्षा आदि में एसएमसी एसडीएमसी सदस्यों की भूमिका पर प्रकाश डाला।प्रशिक्षण में कोचरिया, सुंदरपुरा,सालमपुरा,मुजरास रूपपुरा, मंडपिया,गाडरी बस्ती के सदस्य उपस्थित थे। प्रशिक्षण की समस्त व्यवस्थाओं में कोमल साहू,मुकेश सेन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।अंत में प्रधानाचार्य विजयपाल वर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
*कोचरिया में आयोजित हुआ एसएमसी एसडीएमसी सदस्यों का प्रशिक्षण*

Leave a comment
Leave a comment