वीरवर राव जयमल जी मेड़तिया की भव्य मूर्ति अनावरण एवं स्नेह मिलन समारोह कल बल्दरखा में आयोजित होगा।
*नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ मुख्य अतिथि के रुप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।
बनेड़ा – परमेश्वर दमामी
बनेड़ा मेवाड़ क्षैत्र के बल्दरखा में रविवार को वीरवर जयमल जी राठौड़ मेड़तिया सेवा समिति के तत्वावधान में मूर्ति अनावरण एवं स्नेह मिलन समारोह का आयोजन आयोजित होगा । आयोजन समिति के ठा. अजयराज सिंह मेड़तिया ने बताया कि वीरवर राव जयमल जी मेड़तिया की जयंती के उपलक्ष्य पर उनकी स्मृति में मूर्ति का अनावरण कर वीरवर जयमल मेड़तिया स्मारक स्थल बल्दरखा बस स्टैण्ड पर सुबह 10.15 बजे स्थापित किया जाएगा ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ व वीपी सिह बदनोर पूर्व राज्यपाल पंजाब होंगे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजाधिराज गोपाल चरण सिसोदिया बनेड़ा करेंगे राजॠषि श्रीं श्रीं 1008समता राम जी महाराज के सानिध्य एवं आशीर्वाद में ये कार्यक्रम आयोजित होगा , अतिविशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र सिंह राठौड़( RTDC) चैयरमेन,व विशिष्ट अतिथि रेवत सिंह पाटोदा केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री क्षत्रिय युवक संघ, महिपत सिंह कच्छेर ,मोती सिंह जोधा ,मेघराज सिंह रॉयल,प्रदीप कुमार सिंह सिंगोली,भंवर सिंह पलाड़ा , प्रदुम्न सिंह बड़लियास आदि इस मूर्ति अनावरण एवं स्नेह मिलन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का लेकर पूर्णतया तैयारियां कर ली गयी है ।