पहलगाम आंतकवादी हमले के विरोध में मशाल जुलूस निकाला।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) जम्मू कश्मीर पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में शहरवासियों ने मशाल जुलूस निकाला। शहरवासियों का कहना है कि पहलगाम आतंकवादी घटना ने संपूर्ण देश के जन मानस को जगझोर कर रख दिया। नाम एवं धर्म पूछ कर बारी-बारी से लोगों पर गोलियां की बौछार करते हुए नरसंहार कर दिया गया। संपूर्ण गुलाबपुरा अपनी तरफ से इस कायराना हरकत की कड़े शब्दों में निंदा करता है और सरकार से मांग करता है कि पाकिस्तान पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो । शहर की महिलाएं व पुरुषों ने अपने विरोध स्वरूप सर पर काली पट्टी बाँध मशाल जुलूस निकाल अपना विरोध प्रकट किया। मशाल जुलूस शनिवार देर शाम बावड़ी चौराहा से मेन बाजार, टीकम चौराहे, होते हुए पाकिस्तान हाय हाय, मुर्दाबाद, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए हेमू कालानी सर्कल पहुँच कर आतंकवादियों से मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।