शिक्षक संघ राष्ट्रीय हुरड़ा द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा हुरड़ा द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान समारोह विधायक जब्बर सिंह सांखला के मुख्य आतिथ्य व शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश सुथार, जिलासभाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह राठौड़, मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण नागर, संस्कार भारती के परमानन्द शर्मा, भारत विकास परिषद के किशोर राजपाल के विशिष्ट आतिथ्य में एवं शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष राम प्रसाद माणम्या की अध्यक्षता में आदर्श विद्या मंदिर गुलाबपुरा में आयोजित हुआ। समारोह में हुरड़ा ब्लाक के जुलाई 2024 से जून 2025 तक सेवानिवृत्त हो चुके तथा सेवानिवृत्त होने वाले 19 शिक्षक भाई बहिनों का सम्मान किया गया। समारोह का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा भारत माता की पूजा अर्चना व् दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
पहलगांव हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीदों की 2 मिनिट का मौन रखकर श्रद्धाजलि अर्पित की। अतिथियों का तिलक,दुपट्टा, श्री रामलला की सुंदर तस्वीर व श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। सेवानिवृत शिक्षको को तिलक, दुपट्टा, श्रीरामलला की सुंदर तस्वीर के साथ श्रीफल भेंट कर मंच द्वारा सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विधायक सांखला ने सभी शिक्षकों से बच्चों को संस्कारवान बनाने और राष्ट्र निर्माण में ज्यादा से ज्यादा कार्य करने का आव्हान किया। सरकार स्थानांतरण नीति पर काम कर रही है और शीघ्र ही तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण से रोक हटेगी।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कैलाश सुथार ने कहा कि शिक्षक संघ राष्ट्रीय केवल शिक्षकों की समस्याओं के लिए ही कार्य नहीं करता अपितु राष्ट्र, समाज और शिक्षार्थी हितों के लिए भी संघर्ष करता है। सुथार ने कहा कि, मेरा विद्यालय – मेरा तीर्थ की भावना से सभी शिक्षक कार्य करें और बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि बालिकाएं लव-जिहाद का शिकार न बने।
संस्कार भारती के परमानन्द शर्मा ने कहा कि शिक्षक सदैव शिक्षक रहता है, सेवानिवृत्त होने और मरने के बाद भी शिक्षक, शिक्षक ही रहता है। शिक्षक समाज सुधार का प्रमुख स्तम्भ है और स्वयं अनुशासित रहते हुए अपने बच्चों में भी अनुशासन की भावना डालें। मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण नागर ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को सामाजिक सरोकारों की जानकारी भी दी जाए।
सेवा निवृत् प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा ने कहा की शिक्षक को सभी देखते हैं। हमे विधार्थी के हित में हर संभव प्रयास करना चाहिए।
उपशाखा हुरड़ा के अध्यक्ष गोपाल लाल भील ने इस अवसर पर संगठन की सदस्यता अभियान पर जोर दिया और हुरड़ा ब्लाक से 3 मई 2025 तक 3 दिवस में शत प्रतिशत सदस्य बनाकर रिकॉर्डतोड़ उपलब्धि हांसिल करने हेतु प्रेरित किया। जिलासभाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह राठौड़ ने सभी का स्वागत किया और कहा कि इस ब्लॉक में शिक्षकों की जो भी समस्याएं हैं, संगठन को बताये,CBEO से संपर्क कर तत्काल हल कराया जाएगा। जिलाध्यक्ष राम प्रसाद माणम्या ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए शिक्षक संघ राष्ट्रीय के वार्षिक कलेंडर के अनुसार वर्षभर कार्य करने की सलाह दी।इस अवसर पर प्रदेश प्रतिनिधि कमल शर्मा, हिम्मत सिंह राठौड़, संपत् व्यास,देवेंद्र देव जोशी, रामकिशन कुमावत, जगदीश प्रसाद कुम्हार, एवम जिलासमिति से सत्यनारायण भील, महावीर शर्मा, देवा लाल लखारा, सांवर नाथ योगी, शिवकुमार टेलर, गोपाल तेली, इसराज रेगर, महिला शिक्षिकाओ में महिला मंत्री मंजु लता शर्मा, पिंकी शर्मा, सुनीता पंचार्या, स्नेहलता मुंदड़ा, जयश्री सोलेत आदि पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन नागेश्वर दाधीच ने किया।
शिक्षक संघ राष्ट्रीय हुरड़ा द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान।

Leave a comment
Leave a comment