खेत पर काम रहे किसान की हृदयगति रुकने से मौत
(दिनेश कुमार सुवालका भटेड़ा)
शाहपुरा – बनेड़ा थाना क्षेत्र के भटेड़ा गांव में रविवार को खेत पर काम कर रहे किसान की हृदयगति रुकने से मौत हो गई। परमेश्वर बलाई ने बताया कि किसान ऊंकार बलाई (55) /उगमा बलाई अपने पशुओं के लिए खेत पर हरा चारा लेने के लिए गया था। खेत पर चारा काटते समय अचानक सीने में दर्द हुआ और वहां पर गस खाकर गिर गया।
आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों की नजर जब उन पर पड़ी तो लोग मौके पर दौड़ कर गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें इलाज के लिए शाहपुरा चिकित्सालय ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक किसान खेती करके परिवार का भरण पोषण करता था।