जयपुर में 25 सितम्बर को होगा परिवर्तन संकल्प यात्रा का समापन
*प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे जनसभा को संबोधित
*बनेड़ा भाजपा मंडल से सैकड़ों कार्यकर्ता मोदी की जनसभा में होंगे शामिल
* जयपुर में होने वाली मोदी की जनसभा को लेकर बनेड़ा में भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल चरण सिसोदिया की अध्यक्षता मे घाटी के हनुमान जी मंदिर प्रांगण में हुई विशेष बैठक
बनेड़ा – परमेश्वर दमामी
भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा समापन 25 सितंबर 2023 को जयपुर में होगा । इस महासभा की तैयारी बैठक मंण्डल बनेड़ा में घाटी के हनुमान जी मंदिर में प्रात:11.00 बजे सम्पन हुई | बैठक में मुख्य अतिथि मण्डल प्रभारी हनुमंत सिंह राठौड़ व अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष राजाधिराज गोपाल चरण सिसोदिया ने की | बैठक में पूर्व प्रधान उकार सिंह राणावत, मारा साहब भैरू सिंह ,मंडल उपाध्यक्ष चैनु गुर्जर , बनेड़ा सरपंच सम्पत माली, मण्डल महामंत्री जगदीश चन्द्र खटीक, विनोद कुमार व्यास, शंकर लाल कुमावत, प्रहलाद बैरवा, पूर्व प्रधान राजमल खींची, पंचायत समिति सदस्य उषा देवी व्यास, विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष शम्भू लाल देराश्री, कैलाश चंद्र देराश्री, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राजमल माली, सालरिया सरपंच प्रतिनिधि चांदमल पारीक, सरदार नगर सरपंच प्रतिनिधि मोहन जाट, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रभु लाल खोईवाल, पंचायत समिति सदस्य महावीर जाट, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अशोक चेचाणी , अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष हनीफ खां कायमखानी, शौकत खा कायमखानी, सत्यनारायण तेली, शोभा लाल माली, सम्पत माली, सुखदेव माली, बाबू लाल माली, भैरू लाल लखारा, हेमंत पालीवाल, जीवण बैरवा, हीरा लाल बलाई, सत्यनारायण शर्मा, अनेक बूथ अध्यक्ष, ,सयोजक, प्रभारी व सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित थे। बैठक में अनेक वक्ताओ ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। मण्डल प्रभारी व मण्डल अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में आने वाली 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में चलने को कहा है।