*क्षमा पर्व का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का विन्रम प्रयास*
क्षमा वीरस्य भूषणम यह संदेश हम क्षमायाचना पर्व पर हर वर्ष देते आए है। वर्तमान डिजीटल एवं सोशल मीडिया युग में इस संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की भावना से लगातार तीसरे वर्ष अरिहन्त मीडिया एंड कम्युनिकेशन भीलवाड़ा द्वारा ‘‘मिच्छामी दुक्कड़म‘’ नाम से विशेष डिजीटल एडिशन तैयार किया गया है। तीन पेज के इस डिजीटल एडिशन में विभिन्न स्थानों पर चातुर्मास कर रहे संत-साध्वियों के क्षमा और संवत्सरी का महत्व बताने वाले मंगल संदेशों के साथ विशेष आर्टिकल व काव्य रचनाएं भी है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म से यह अंक देश भर के लाखों जिनशासन भक्तों तक पहुंचेगा। इसे आप आसानी से अपने मोबाइल, लेपटॉप या टेबलेट में भी देख-पढ़ सकते है। हमारे इस प्रयास बारे में अपना फीडबैक अवश्य दे ताकि हम भविष्य में उसी अनुरूप अपने कार्य में सुधार कर सके। कोई त्रुटि रह गई हो तो मानवीय भूल मान हमे क्षमादान करें।
सादर
*निलेश कांठेड़*
सम्पादक, मिच्छामी दुक्कड़म (डिजीटल एडिशन)
अरिन्हत मीडिया एंड कम्युनिकेशन भीलवाड़ा
मो. 9829537627