राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फस की तहसील स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फस की तहसील स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित। बैठक भीलवाड़ा जिला राजस्थान वक्फ बोर्ड सदस्य जनाब शब्बीर शेख की सरपरस्ती में व हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ व गांधी शिक्षण समिति के मैनेजर व वरिष्ठ कांग्रेसी महावीर लढ़ा, कॉंग्रेस नगर अध्यक्ष मधुसूदन पारीक वरिष्ठ कांग्रेसी एवं पार्षद रामदेव खारोल एवं गांधी दर्शन के संयोजक विनोद पुरोहित के विशिष्ट आतिथ्य में हुई। हुरड़ा तहसील स्तरीय वक्फ कार्यकारणी की मीटिंग में हुरड़ा तहसील के सभी गांवों की मस्जिद के सदर सेकेट्री व जामा मस्जिद सदर शाकिर हुसैन, मस्जिद सदर कलाम भाई, पूर्व सदर इलयास भाई, पूर्व सदर तोफिर भाई, सेकेट्री सलीम मंसूरी,केशियर साद्दीक सिलावट, हाजी शब्बीर कम्पाउंडर,जवरी खां ,हाजी मकबूल साहब, मीरा बख्श नीलगर, सलीम ठेकेदार, उम्मेद खां ,मोहम्मद ठेकेदार, रहीस कुरैशी,चांद मोहम्मद बागवान,एडवोकेट युनूस खान,एडवोकेट दाऊद टाक,जावेद शेख,फारूख क़ुरैशी, हुसैन लोहार, हारून कुरैशी, पिंनु लोहर,रज्जाक मंसूरी, हकीम मेरासी, अल्लादिया ,मजीद ,पीरू बिसायाती, गफूर पठान अख्तयार अली व मुस्लिम समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे! मंच का संचालन मौलाना मुमताज कादरी ने किया!