भादवो की कोटड़ी में 67 वीं जिला स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता का उद्घाटन।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम भादवो की कोटड़ी में 67वीं जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता बालक/बालिका 14 वर्ष का आयोजन की हुई शुरुआत। प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हगामीलाल मेवाड़ा ने खिलाड़ियों से कहा कि खिलाड़ी को खेल को खेल की भावना से खेल तथा अंपायर के फैसले को स्वीकार करें। अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या ने की व खिलाड़ियों को आवाहन किया कि खेल इंटरनेट पर न खेल कर मैदान में खेले । प्रतिवेदन विभाग के प्रतिनिधि सुरेंद्र माहेश्वरी ने पढ़ा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 40 टीमें भाग ले रही है, जिसमें 30 टीमें छात्राओं की 360 बालिकाऐ एवं 10 टीमें छात्रों की जिसमें 120 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व उपप्रधान मधुसूदन पारीक, सरपंच हगामीलाल गुर्जर, CR उमराव चोरड़िया, CBO सत्यनारायण नागर, भामाशाह महावीर स्वामी, हगामीलाल भील,रामराज गोदारा, उदयराम भादु, रामदयाल प्रजापत, वार्डपंच भागचंद ताखर, राजु ताखर, नोरत पारीक, छोटूलाल बैरवा, भेरू, संदीप, एवं विभागीय कर्मचारी एव ग्रामवासी मौजूद थे। संस्था प्रधान श्रीमती अनीता मीणा और शारीरिक शिक्षक गजराज चौधरी एव समस्त स्टाफ ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। संचालन बाबूलाल रैगर ने किया।