पोटलां के चारभुजा संघ पदयात्री निकले 22 वी पदयात्रा पर
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) पोटलां कस्बे का चारभुजा पदयात्रा संघ द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 13 सदस्यों का दल सुख समृद्धि की कामना लेकर गड़बोर चारभुजा नाथ के लिए पैदल रवाना हुआ। चारभुजा पदयात्रा संघ अध्यक्ष विनय लक्षकार ने बताया कि इस वर्ष होने वाली पदयात्रा 22 वी पदयात्रा होगी सभी पद यात्रियों ने रावला चौक स्थित चारभुजानाथ बड़ा मंदिर में दर्शन कर यात्रा शुरू की । इस दौरान हीरालाल जीनगर, घनश्याम आगाल, शिवलाल आगाल, सत्यनारायण लक्षकार, रोशन जाट, विकास छिपा, रवि छिपा, संदीप पारीक, कैलाश छिपा, ललित खाब्या, अनिल लक्षकार पदयात्री जत्थे में शामिल थे।