*फैक्ट्री मजदुर युनियन व आदिवासी भील समाज ने आम आदमी पार्टी शाहपुरा के उम्मीदवार पुरण खटिक को दिया समर्थन*
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा जिले में
आम आदमी पार्टी शाहपुरा उम्मीदवार पूरणमल खटीक को फैक्ट्री मजदूर यूनियन व आदिवासी भील समाज का मिला समर्थन आने वाले विधानसभा चुनाव में शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक उम्मीदवार पूरण मल खटीक को आज माला पहनाकर फैक्ट्री मजदूर यूनियन अध्यक्ष बंटी छापरवाल वह आदिवासी भील समाज युवा जिला अध्यक्ष राहुल वर्मा ने समर्थन देने का वादा किया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष सद्दाम हुसैन मंसूरी ब्लॉक उपाध्यक्ष विमल सिंह चौहान, बद्री लाल भील ,सर्किल इंचार्ज ओमप्रकाश गुर्जर ,कादर खान, देवराज भील ,राजू लाल भील ,आदि कार्यकर्ता साथ थे।