ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय शिक्षक क्रीडा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित :-
संघवी बाबूलाल अचलाजी जैन (तखतगढ़ वाला) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दादावाड़ी शिवगंज में निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के आदेश की अनुपालना में ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय 34वीं शिक्षक क्रीडा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजित की गई। आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ हनवंतसिह मेड़तिया के मार्गदर्शन में शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन करवाया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अशोककुमार परमार के आदेशानुसार प्रतिनियुक्त खेल विशेषज्ञों की टीम में सोनाराम मीणा, दिनेशसिंह, मांगीलाल मीणा, नरेशकुमार, भूपेन्द्र पुरी, त्रिभुवनसिंह देवड़ा, हनवंतसिंह राजपुरोहित ने शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन करवाया व निर्णायक की भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन शतरंज का खेल रोचक रहा। ब्लॉक स्तरीय शिक्षक क्रीडा प्रतियोगिता के सफल संचालन में स्थानीय विद्यालय के प्राध्यापक बलवंतसिंह राठौड़, कांतिलाल, फरजाना शरीफ, वेलाराम मीणा, रमेशकुमार परिहार, रमेशचन्द्र आगलेचा, मगनकुमार वैष्णव, जोराराम मेघवाल, श्रवणसिंह देवड़ा, मंजू मीणा, लता शर्मा, चंदा मीणा, जयश्री दत्ता, नरेन्द्रकुमार, अफसाना, भावना, सोनल व विद्यार्थियों का सहयोग रहा।