बालिका विद्यालय में नो बैग डे दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिता हुई संपन्न एवं बालिकाओं को भ्रमण करवाया गया!
प्रधानाचार्य हनवंत सिंह के निर्देश में प्रभारी नीलम मैडम की उपस्थिति में अंकुर ,क्षितिज, उन्नति ,समूह में थीम मैं बनूंगा वैज्ञानिक पर बालिकाओं में विज्ञान के प्रति सोच विकसित करने के लिए वाद विवाद, स्थानीय वैज्ञानिक संबंधी जानकारी दी गई !साथ ही एन एस एस की स्वयं सेविकाओं और उन्नति समूह की कक्षा 11 व 12 की छात्राओं को सुमेरपुर स्थित अभिनव महावीर धाम का भ्रमण कराया गया ! संपूर्ण कार्यक्रम में एनएसएस की छात्राओं सहित एनएसएस प्रभारी निधि सिंह डाबी, भगवान राम, मंसाराम, कुशल कुमार गिरधारी लाल ,
,सरोज, यादवेंद्र सिंह,कुसुम सुथार ,गुलाब मीणा, मोहनलाल , किरण मीणा , अनीता,निकिता का सहयोग रहा!