महुआ में तेजा दशमी पर एक दिवसीय मेला लगा।
महावीर वैष्णव
महुआ कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में सोमावर को तेजा दशमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। तेजा दशमी के अवसर पर कस्बे में स्थित तेजाजी महाराज के स्थानक पर दिनभर श्रद्धालु पहुंचे और धूप,अगरबती, प्रसाद,पुष्प, अर्पित कर मनोकामनाएं मांगी।वही कस्बेवासियों के द्वारा तेजा जी महाराज की शोभा यात्रा ढोलक,मंजीरा,अलगोचा की तानपर तेजाजी महाराज का गुणगान करते हुए चल रहे थे।तेजा जी महाराज की शोभा यात्रा कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए तेजा जी के स्थानक पर पहुंची।वही तेजा दशमी को लेकर एक दिवसीय मेला लगा मेले में विभिन्न तरह की दुकानें लगी।