भाविप पदाधिकारियों ने एकादशी पर गौशाला में सेवा कार्य किया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद के सेवा प्रकल्प एकादशी पर गौ सेवा अंतर्गत माधव गौ उपचार केंद् पर जलझूलनी एकादशी के अवसर पर शाखा अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी के नेतृत्व में हरा चारा और गुड़ खिलाकर गौ माता का आशीर्वाद लिया गया ।
इस दौरान सेवा प्रमुख संपत व्यास सहित वित सचिव शिव दयाल डाड,किशोर राजपाल,जी एस वर्मा,महादेव मूंदड़ा ,नवनीत काष्ट और मातृशक्ति भगवती मूंदड़ा, महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी ,मीनाक्षी भाटिया,लीला देवी गग्गड ,सुनीता सोनी आदि मौजूद थे।
परिषद परिवार द्वारा लगाए गए पौधो और उपचाररत गायों सार संभाल की जाकर राशि भेंट की गई। आपसी विचार विमर्श कर सायं काल बेवाण के समय पेय पदार्थ एवम् केले वितरण का आयोजन खारी नदी तट पर किया जाने का निर्णय लिया गया।