आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
आगुचा l राजकीय आयुर्वेद औषधालय आगूचा में आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम आम नागरिकों को योग प्रशिक्षक दीपक टेलर एवं एवं योग प्रशिक्षिका पूनम टेलर के द्वारा योग अभ्यास कराया गया तथा चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कनोडिया द्वारा योग के महत्व एवं औषधालय के हर्बल गार्डन में लगी औषधीय के बारे में विस्तार से बताया गया तथा सभी को आयुर्वेद एवं योग तथा आयुर्वेदिक औषधियां से जुड़ने के बारे में प्रेरित किया गया
योग अभ्यास के बाद शिविर का शुभारंभ किया गया जिसमें 50 व्यक्तियों का बीपी ब्लड शुगर एवं अन्य जांच कर उचित परामर्श एवं औषधि वितरण किया गया तथा गैर संचारी रोगों की रोकथाम हेतु सीबैक फॉर्म एवं फैमिली फोल्डर आदि आशाओं द्वारा भरवाए गए । शिविर में ब्लड शुगर के साथ-साथ मलेरिया डेंगू एचआईवी एवं गर्भावस्था की जांच की व्यवस्था भी की गई एवं आयुर्वेदिक औषधियां से उपचार किया गया शिविर में लगभग 80 मरीजों ने अपना उपचार एवं परामर्श लिया। चिकित्सा प्रभारी डॉ सुनील कनोडिया ने बताया कि शिविर में आयुर्वेद की महान जांच पद्धति प्रकृति परीक्षण भी 43 लोगों का किया गया इसके आधार पर उनको भविष्य में हो सकने वाले संभावित बीमारियों के बारे में सचेत कर उचित परामर्श दिया गया इस शिविर में आयुर्वेद नर्स मनभर कुमारी शर्मा सीता कुमारी एएनएम ,नोसर लोहार ,चंदा देवी,मीरा गोस्वामी ,शीला वैष्णव, सुशीला वैष्णव एवं दीपक टेलर पूनम टेलर एवं परिचारिका लादी देवी ने अपनी सेवाए दी