जिला स्तरीय एथलेटिक्स साहित्यिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता कल से जिला कलेक्टर टी सी बोहरा करेंगे उद्घाटन आज
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा जिला स्तरीय साहित्यिक सांस्कृतिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयु वर्ग 14 छात्र छात्रा की 67वीं प्रतियोगिता कल से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंड गेट शाहपुरा में आयोजित की जाएगी उक्त प्रतियोगिता के आयोजन सचिव देवी लाल बेरवा ने बताया कि उद्घाटन कल प्रातः 9:00 बजे कुंड गेट विद्यालय प्रांगण में होगा जिसमें मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर टी सी बोहरा होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव करेंगे उक्त कार्यक्रम में गजराज सिंह राणावत दिलीप गुर्जर संदीप सोनगरा रामेश्वर सोलंकी गौरव गालरिया हमीद खान कायमखानी पुखराज जोशी भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे मुख्य निर्णायक एवं तकनीकी सलाहकार शारीरिक शिक्षक बजरंग लाल आचार्य ने बताया कि व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा होने के कारण उक्त प्रतियोगिता में जिला शाहपुरा के लगभग 500 से अधिक छात्र-छात्रा खिलाड़ी भाग लेने की संभावना है साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं कुंड गेट विद्यालय प्रांगण में होगी जबकि एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं स्थानीय महाविद्यालय ग्राउंड पर होगी सुरेंद्र घुसार अभिषेक मीणा रघुवीर दमानी संजय आचार्य अनिल बेरवा जय किशन घुसर सिद्धांत घुसर इस्माइल खान कायमखानी सुधा पारीक वर्षा व्यास सुनीता समदानी इंदिरा धूपिया मृदुल गोठवाल रिंकू ट्रेलर श्वेता व्यास द्वारा विभिन्न गतिविधियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है