राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन (RVTKA) यूनियन के पदाधिकारियों ने जिला विधुत वितरण निगम के अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
बनेडा – ✍️परमेश्वर दमामी
अज़मेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड शाहपुरा के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में अधीक्षण अभियंता बाबू लाल अधिशासी अभियंता RL बीरवाल का राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन (RVTKA) यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया।शाहपुरा जिले के पूर्ण उपभोक्ताओं के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति और अच्छी विद्युत व्यवस्था प्रदान करने का आग्रह किया गया।जिसमें जिला अध्यक्ष विजय जोशी और उपाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रत्येक सब डिवीजन के तहसील कार्यकारणी के सदस्य मुकेश जी तेली, प्रहलाद जी जाट , भगवान वैष्णव, मुकेश जी रेगर,चौथमल गुर्जर, सावर मल जाट, बीरम मीणा , रामावतार बैरवा ताराचंद नायक आदि सदस्य मौजूद रहे।