नवरात्र महोत्सव में मां दुर्गा के 200 स्थान पर सजेंगे पंडाल। *समिति ने तैयार करवाई 200 दुर्गा प्रतिमाएं*
मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 4 अक्टूबर श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति द्वारा 200 दुर्गा प्रतिमाए तैयार करवाई गई है प्रतिमाओं को नवरात्रि स्थापना 15 अक्टूबर से स्थापित कर 10 दिवसीय नवरात्र महोत्सव के आयोजन किये जाएंगे समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भीलवाड़ा शहर में 40 स्थानो पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित की जाकर विशाल गरबो का आयोजन होगा, 10 दिवसीय विशाल गरबा डांडिया के आयोजन के बाद 24 अक्टूबर दशहरे को अपने नजदीक के जलाशयो में दुर्गा प्रतिमाओं का विधि विधान पूर्वक विसर्जन करेंगे भीलवाड़ा ग्रामीण, जिले के आसपास, मध्य प्रदेश के मनासा, नीमच आदि जगह 60 स्थानो पर दुर्गा प्रतिमाएं भेजे जाने की समिति ने तैयारी कर ली है समिति ने इस बार 10 अक्टूबर तक पंजीयन कराने पर दुर्गा महोत्सव समितियो को प्रतिमा हाथो हाथ देगी