2 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा अनुसार 2 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ हुआ। पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, पूर्व सरपंच अमर सिंह जैन, रामकरण माली, कुलदीप परिहार, कांग्रेस ईकाई अध्यक्ष हंसराज चौहान,H S mehata infra इंजीनियर शरीफ मंसूरी, द्वारा पूजा अर्चना कर कार्य प्रारंभ किया।
उक्त पैकेज पुरानी 29 मिल चौकी हाईवे से लांबा,खेजडी,अंटाली,दांतडा ग्राम मे होते हुए 148 d तक, डामरीकरण सडक निर्माण होगा।
प्रधान राठौड ने उक्त सड़क निर्माण के लिए मुख्यमंत्री गहलोत व राजस्व कैबिनेट मंत्री किसान केसरी रामलाल जाट का धन्यवाद व आभार प्रकट किया। ग्राम वासियों ने प्रधान राठौड, पूर्व सरपंच अमर सिंह जैन, रामकरण माली कुलदीप परिहार के प्रयासों के लिए सिरोपाव बंधवाकर मुंह मीठा करवा कर स्वागत अभिनंदन किया।
इस दौरान जगदीश प्रसाद साहू ,नारायण जाट, दारा सिंह पवार ,गोपाल जाट, समाजसेवी सांवरलाल रेगर, रामदेव गुर्जर, बलवीर मेवाड़ा, राजेश खटीक, महावीर नायक ,गोविंद गुर्जर ,रामधन जाट, सामाजिक कार्यकर्ता मुबारिक हुसैन मंसूरी उपरेडा,रामगोपाल सेन, बाबूलाल वैष्णव,भीमराज रायका आदि मौजूद थे।