*बबराणा के नीतेश गाडरी का कबड्डी मे राज्य स्तर पर हुआ चयन*
(बनेड़ा )- ✍️परमेश्वर दमामी
67 वी रा. मा. व उच्च मा. विद्यालय अंडर -17 कबड्डी खेलकूद प्रतियोगिता में रा.उच्च मा. विद्यालय बबराणा के 11वी कक्षा के छात्र नीतेश गाडरी S/O महादेव गाडरी का राज्य स्तर पर चयन हुआ !!
बबराणा विद्यालय के शारीरिक शिक्षक दोलत सिंह कानावत ने बताया की विद्यालय के समस्त गुरुजनों के अथक प्रयासो से नीतेश गाडरी का राज्य स्तर पर चयन हुआ !!
अंडर – 17 राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता जयपुर में अक्षय एजुकेशन सी. से. स्कूल जोबनेर जयपुर में 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक 6 दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा !!
छात्र नीतेश गाडरी ने बताया की विद्यालय के समस्त गुरुजनों के अथक प्रयास और आशीर्वाद से ही राज्य स्तर पर मेरा चयन हुआ हे, और में सभी गुरुजनों के प्रयासो पर खरा उतरूँगा और नेशनल लेवल पर मेरा सेलेक्शन हो भरपूर प्रयास करूँगा !!