श्री बालाजी का मेला धूमधाम से भरा, भक्तों की लगी कतारें।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय शहर के श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर बालाजी चौक श्री बालाजी महाराज का 64वां वार्षिक मेला
धूमधाम से भरा। पुजारी महंत पवनदास वैष्णव ने बताया कि मेले के अवसर पर श्री बालाजी महाराज के विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुऐ,जलाभिषेक, स्वर्ण चौला, सुंदरकांड पाठ, रामायण पाठ,महाआरती सहित कार्यक्रम आयोजित हुऐ। शाम को श्री बजरंग व्यापम शाला गुलाब बाबा की धुनी से ध्वजा पताका को अखाड़ा प्रदर्शन के साथ मुख्य बाजार से होते हुए गाजेबाजे के साथ श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर बालाजी चौक पहुँच कर पूजा अर्चना करके मंदिर पर ध्वजा चढाई गयी। मेले में बालाजी के दर्शनार्थी की सुबह से भीड़ उमड़ रही है। मेले में चक्करी, झुले, विभिन्न स्टालों का लोगों ने लुप्त उठाया।