राजस्थान शिक्षक संघ उपशाखा हुरडा कार्यकारिणी की बैठक आयोजित।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा हुरड़ा कार्यकारिणी की जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के सफल आयोजन हेतु आवश्यक बैठक आदर्श विद्या मंदिर गुलाबपुरा में जिला सभाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में की गई।
बैठक में दिनांक 13 एवं 14 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन की आवश्यक तैयारियों पर चर्चा की गई एवं विभिन्न समितियों का गठन किया गया। सम्मेलन पारीक छात्रावास ( रूपाहेली कलां रोड़) प्रताप कालोनी गुलाबपुरा में आयोजित होगा है। बैठक में हुरड़ा शाखा अध्यक्ष गोपाल लाल भील, रामकिशोर चण्डक, गोपाल लाल टेलर, कमल शर्मा, भंवर लाल सेन, प्रमोद बैरवा, जगदीश प्रसाद कुम्हार, हेम सिंह राठौड़, ईसराज रेगर, शीशराम सैनी, सांवरनाथ योगी, रामकिशन बैरागी,महिला शक्ति स्नेह लता मून्दड़ा, सुमन व्यास,रसीला जाट ने भाग लिया।
बैठक का संचालन नागेश्वर दाधिच ने किया एवं उपसभाध्यक्ष भंवर लाल सेन ने सभी का आभार व्यक्त किया।