विधालय में कक्षा छ: व सात में संचालित ब्रिज कोर्स की वस्तु स्थिति का परीक्षण।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा विधालय में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शाहपुरा भीलवाड़ा के तत्वाधान में जिला शोध कक्षा तीन से आठ तक विद्यालय में संचालित ब्रिज कोर्स की वस्तु स्थिति का अध्ययन विषय पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हुरड़ा,तेजा चौक में आंकड़ों के संग्रहण हेतु डॉ विनोद कुमार श्रीवास्तव द्वारा सर्वेक्षण एवं प्रशिक्षण कार्य किया गया l प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने डाइट से आये डॉ विनोद कुमार श्रीवास्तव का माल्यार्पण कर स्वागत किया l विद्यार्थियों के अधिगम न्यूनता की पूर्ति हेतु विभाग द्वारा विद्यार्थियों को पूर्व में वितरित अभ्यास पुस्तिकाओं से सीखने की कठिनाइयां एवं न्यूनताओ का आकलन करने हेतु कक्षा 6 एवं 7 के विद्यार्थियों का गणित अंग्रेजी एवं हिंदी विषय में उपलब्धि परीक्षण लिया गयाl प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग एवं शिक्षिका प्रीति शर्मा द्वारा शोध संबंधी प्रश्नावली की पूर्ति की गई l विद्यालय संचयी एवं अवलोकन अनुसूची द्वारा शोध संबंधी वांछित तथ्य भी एकत्रित किए गए l विद्यार्थियों के अधिगम हानि की पूर्ति हेतु विभाग द्वारा यह शोध कार्य करवाया जा रहा हैl डॉ विनोद कुमार श्रीवास्तव द्वारा विद्यालय गतिविधियों की सराहना की गई l इस अवसर पर विद्यालय स्टॉप देवदत्त पारीक, रेणु तिवारी,कविता, नंदू हाथीवाल उपस्थित रहेl प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने डॉ विनोद कुमार श्रीवास्तव को सेवानिवृत्ति पश्चात शिक्षा में बेहतरीन कार्य करने के लिए आभार ज्ञापित किया l