विजयादशमी पर गुलाबपुरा में निकेलगा द्विधारा संचलन।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) गुलाबपुरा खंड के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको द्वारा 24 अक्टूबर मंगलवार दशहरे के दिन द्विधारा संचलन हेतु दो स्थानों से संचलन प्रारंभ होंगे जो वीर सावरकर चौराहे ( टीकम चौराहे ) पर एक निश्चित समय पर मिलेंगे ।
खंड संघचालक नरेंद्र कैलानी ने बताया कि विजयदशमी 1925 में संघ की स्थापना हुई।
संघ स्थापना विजयादशमी के पवित्र दिवस प्रतिवर्ष गुलाबपुरा में संचलन निकाला जाता हैं ।
17 वर्षो बाद शहर में द्विधारा
संचलन निकाला जा रहा हैं ।