श्रद्धांजलि सभा 22 अक्टूबर को हनुमान टेकरी आश्रम में
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा 20 अक्टूबर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर हरी प्रिया शरण जी महाराज का गौ लोकवास 14 अक्टूबर को हो गया था
श्री श्री 108 बनवारी शरण जी काठिया बाबा ने बताया कि श्री श्री 1008 हरि प्रिया शरण जी महाराज का गौ लोकवास होने पर श्रद्धांजलि सभा बैठक 22 अक्टूबर को हनुमान टेकरी आश्रम छोटी हरनी भीलवाड़ा पर सांय 4 से 5 रखी गई है
हनुमान टेकरी आश्रम से जुड़े सभी श्रद्धालु भक्तगण सभी माताएं बहने वरिष्ठजन श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित करने पधारे