*शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन 19 वे दिन भी अनवरत जारी*
*जिला समाप्त करने के विरोध में 12 वे दिन क्रमिक अनशन धरने पर मुस्लिम समाज शाहपुरा के सदस्य बैठे*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
आज दिनांक 20-1-25 को शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष के द्वारा उपखंड कार्यालय शाहपुरा के बाहर 12 वे दिन मुस्लिम समाज शाहपुरा के सदस्यों ने क्रमिक अनशन धरना दिया । संघर्ष समिति के महासचिव व अभिभाषक संस्था के सहसचिव कमलेश मुण्डेतिया ने बताया कि शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा व सयोंजक रामप्रसाद जाट ने क्रमिक अनशन धरने पर बैठे मुस्लिम समाज शाहपुरा के धर्मगुरु शहर काजी सैयद सराफत अली के नेतृत्व में आम मुस्लिम समाज सदर हामिद खान कायमखानी हाजी उस्मान छिपा पार्षद इरशाद मोहम्मद मुबारक हुसैन अमजद खान सदिक पठान पूर्व कृषि अधिकारी नूर मोहम्मद अतु खा कायमखानी पार्षद अमजद खान गुलशेर खान , महबूब खा , शरीफ मोहम्मद ताज मोहम्मद लाल खान यूनुस मोहम्मद रफीक सद्दाम मुबारक रमजान सहित सैकड़ो सदस्यों को माला पहनाकर धरने पर बैठाया।
*फुलिया गेट चौराहे से 4 किलोमीटर लंबा पैदल मार्च निकाला*
*विशाल आक्रोश रैली निकाल नारेबाजी कर धरना स्थल पर पहुंचे मुस्लिम समाज के लोग*
शाहपुरा मुस्लिम समाज के लोग आसपास के कई गांवो से फुलिया गेट चौराहे पर शहर काजी सैयद शराफत अली के नेतृत्व में एकत्रित होकर विशाल आक्रोश रैली निकलते हुए नारेबाजी करते हुए बालाजी की छतरी से त्रिमूर्ति चौराहे पर पहुंचकर प्रदर्शन किया जहां पर कर समाज ने पुष्प वर्षा कर मुस्लिम समाज का स्वागत किया उसके बाद मुस्लिम समाज के लोग विशाल आक्रोश रैली में नारेबाजी करते हुए धरना स्थल उपखंड कार्यालय के बाहर पहुंचे और एक किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन कर शाहपुरा को जिला बनाए रखने की मांग सरकार से की तथा शाहपुरा जिला को समाप्त करने के विरोध में नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया और शाहपुरा को वापस जिला बनाने की मांग की।
इस मौके पर शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य रामेश्वर सोलंकी पीसीसी सदस्य संदीप जीनगर , अशोक भारद्वाज उदयलाल बैरवा महावीर बैरवा हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह राणावत सचिव वीरेंद्र पथरिया सह सचिव कमलेश मुंडेतिया अधिवक्ता नमन ओझा आशीष भारद्वाज अखिल व्यास अंकित शर्मा पीएलवी अभय गुर्जर सहित संघर्ष समिति के कई सदस्य मौजूद रहे।
*मंच से मुस्लिम समाज के लोगों एवं संघर्ष समिति ने 28 तारीख के महापडाव एवं जन आक्रोश रैली को सफलबनाने का किया आह्वान*
शाहपुरा का जिले का दर्जा छीन जाने के विरोध में मुस्लिम समाज के पार्षद हामिद खान कायमखानी मुबारक हुसैन नूर मोहम्मद एडवोकेट शरीफ मोहम्मद अतु खान अधिवक्ता अनिल शर्मा प्रणवीर सिंह चौहान संघर्ष समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल राजोरा संयोजक रामप्रसाद जाट सहित कई जनो ने विचार रखें।
*उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया राज्यपाल के नाम*
समिति के अध्यक्ष दुर्गा राजोरा संयोजक राम प्रसाद जाट महासचिव कमलेश मुंडेतिया मुस्लिम समाज के शहर काजी सैयद शराफत अली एवं संघर्ष समिति के सदस्यों सहित मुस्लिम समाज के लोगों ने उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोपा और शाहपुर जिले को जिले का दर्जा देने की मांग की।
*कल 21 जनवरी को अधिवक्ता गण और संघर्ष समिति के सदस्य क्रमिक अनशन धरना देंगे*
जिला बचाओ संघर्ष समिति के महासचिव कमलेश मुंडेतिया ने बताया कि 21 जनवरी को क्रमिक अनशन धरना पर अधिवक्ता गण और जिला बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य क्रमिक अनशन धरने पर बैठेंगे तथा राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी शाहपुरा को ज्ञापन सौंपेंगे।