भीलवाड़ा में जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य की मूर्ति स्थापना कल
महावीर वैष्णव महुआ
भीलवाड़ा में जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य जी महाराज के 725 वे जन्मोत्सव मंगलवार को मूर्ति स्थापना और शोभायात्रा निकाली जाएगी।रोडवेज बस स्टेंड के पास सिध्दि बलि हनुमान मंदिर पर कार्यक्रम को लेकर हवन पूजन शुरू हो गया है।वैष्णव बैरागी सेवा संस्थान भीलवाड़ा अध्यक्ष लादू लाल लुहारिया ने बताया कि मंगलवार को जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य जी महाराज की जयंती पर देवादास जी की बगीची सिद्ध बलि हनुमान जी महाराज मंदिर में रामानंदाचार्य जी की शुभ मूहर्त में मूर्ति स्थापना की जाएगी।पंडित गौरी शंकर शास्त्री ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना आरंभ कर पांच जोड़े के द्वारा हवन कुंड वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां लगाई।वही रात्रि में भजन संध्या आयोजित होगी।मंगलवार को अल सुबह 5:15 बजे मूर्ति स्थापना की जाएगी। ओर सुबह 9:15 बजे गाजे बाजे के साथ दुदाधारी गोपाल मंदिर से शोभायात्रा निकाली जाएगी।