नौ दिवसीय नवरात्र समाप्ति पर मां दुर्गा व श्री कल्ला बावजी की शोभायात्रा निकाली।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में नौ दिन के
नवरात्रि समापन पर श्री अंबे कल्याण मंदिर गुलाबपुरा (श्री कल्ला बावजी) मंदिर से माता रानी भवानी की व श्री श्री 1008 वीर कल्लाजी राठौड़ की भव्य शोभायात्रा शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई गाजेबाजे के साथ निकाली गई।
शोभायात्रा में माता रानी की झांकी ,श्री कल्लाजी राठौड़ की झांकी , राम दरबार की झांकी ,शिव पार्वती परिवार की झांकी, महाराणा प्रताप की झांकी, झांसी की रानी की झांकी, वीर शिवाजी की झांकी, घोड़ों पर विशेष झांकी, ढोल व बैंड बाजों के साथ, विशेष दुर्गा वाहिनी, पुरुष सभी श्वेत वस्त्रों में साथ चल रहे थे। मुख्य बाजारों में शोभायात्रा पर विभिन्न सामाजिक संगठन ,धार्मिक, व्यापारीयों द्वारा जलपान की सेवा व्यवस्था की गई।