विराट कवि सम्मेलन में कई कवियों ने शानदार प्रस्तुतियां दी।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव ) स्थानीय शहर में रविवार रात को कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।
“प्रिय मातम कभी ना मनाऊंगी मैं गीत तेरी शहादत के गाउंगी मैं, मौत का गम कभी भी ना होगा मुझे वीरवर की तो पत्नी कहलाऊंगी मैं”
उखाड़ पछाड़ बालाजी मंदिर मोती नगर कॉलोनी में स्वर्गीय श्री चतुर्भुज जी राव (राव साहब) के पुण्य स्मरण में आस्था हेल्पिंग हैंड्स एवं उखाड़ पछाड़ बालाजी नवयुवक मंडल गुलाबपुरा द्वारा विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देश के प्रसिद्ध कवियों ने अपना कविता पाठ किया कार्यक्रम की शुरुआत कवि रामू रंगीला ने मां सरस्वती वंदना से की, काछोला से आए कभी प्रभु प्रभाकर ने पत्नी पर गीत पढ़ते हुए श्रोताओं को खूब हंसाया, डीग भरतपुर से आए जितेंद्र सिंह जीतू ने हास्य छंद पढ़े, निंबाहेड़ा से आए कभी अंशुमान आजाद ने वीर रस की कविता पढ़ते हुए श्रोताओं मैं जोश भर दिया, केकड़ी से आए कमलेश शर्मा ने हास्य रस में कविता करते हुए श्रोताओं खूब गुदगुदाया कवि रामू रंगीला ने शहीद की वीरांगना पत्नी पर कविता पाठ करते हुए खूब तालियां बटोरी, कार्यक्रम में लक्ष्मण शर्मा नैनवा बूंदी, टीकमचंद टीकुड़ा, अरविंद राव, शिखर कलश के रूप में महेंद्र मतवाला जहाजपुर ने बेटी पर कविता करते हुए कार्यक्रम को ऊंचाइयां प्रदान की l कार्यक्रम का संचालन गुलाबपुरा के कवि हेमंत चौबे ने किया तथा अपने कविता पाठ से लोगों को वर्तमान में चल रही ज्वलंतशील समस्याओं से अवगत कराया l अंत में अरविंद राव ने सभी का आभार प्रकट किया